जयनगर में बारिश से भाजपा का धरना स्थगित, सीओ को ज्ञापन

प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मंडल कार्य समिति की ओर से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित एकदिवसीय धरना कार्यक्रम बारिश के कारण स्थगित हो गया.

By ANUJ SINGH | September 11, 2025 8:18 PM

जयनगर. प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मंडल कार्य समिति की ओर से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित एकदिवसीय धरना कार्यक्रम बारिश के कारण स्थगित हो गया. मौके पर भाजपाइयों ने सीओ सारांश जैन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच तथा नगडी के रैयतों से रिम्स टू के नाम पर जमीन छीने जाने पर रोक लगाने की मांग की गयी. ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि हेमंत सरकार के राज्य में दिन प्रतिदिन स्थिति बदतर होती जा रही है. राज्य सरकार के संरक्षण में अपराध पल रहा है. बिचौलियों ने सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा रखा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री यमुना यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, कुंदन गुप्ता, राजू साव, सुनील सिंह, दिनेश यादव, गणेश राम, रामधनी सिंह, उमेश मोदी, केदार मोदी, राजेंद्र राम, महादेव सिंह, भुवनेश्वर यादव, संजय साव, सकलदेव सिंह, अशोक वर्णवाल, शंकर यादव, किशोर यादव, गोविंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है