गायत्री मंदिर में जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर बैठक

जन्म शताब्दी वर्ष 2026 को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गायत्री परिवार की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | August 9, 2025 8:56 PM

झुमरीतिलैया. जन्म शताब्दी वर्ष 2026 को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गायत्री परिवार की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत परिव्राजक नकूलदेव ने गुरु वंदना व मातृ वंदना से की. शांतिकुंज के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित किये. लखन लाल प्रजापति ने माता जी के जन्म और गुरुजी के संग किये गये प्रेरणादायी कार्यों पर चर्चा की. त्रिलोचन साहू ने जन्म शताब्दी वर्ष के महत्व की जानकारी दी. टोली नायक रामाशंकर सिंह ने समय के सदुपयोग पर बल दिया. मौके पर झारखंड प्रभारी त्रिलोचन साहू, उप जोन समन्वयक हजारीबाग लखन लाल प्रजापति, पूर्व मुख्य ट्रस्टी हजारीबाग मनोज कुमार, जिला समन्वयक राजेंद्र साहू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है