कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक व महिला घायल

थाना क्षेत्र के मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित राजारायडीह काली पहाड़ी के समीप तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By VIKASH NATH | October 25, 2025 9:54 PM

मरकच्चो. थाना क्षेत्र के मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित राजारायडीह काली पहाड़ी के समीप तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना शनिवार की शाम लगभग चार बजे की है. घायल की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी महेंद्र कुमार (18 वर्ष) तथा गादी निवासी राबिया खातून (48 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार महेंद्र बरवाडीह स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान दरदाही चौक पर राबिया खातून ने उससे लिफ्ट लिया. जैसे से बाइक राजारायडीह पहाड़ी के पास पहुंची सामने से तेज़ गति से आ रही एक कार ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों घायलों को आनन फ़ानन में इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो ले गए, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज़ के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद कार चालक कार को घटनास्थल से भगाने लगा, पुलिस की तत्परता से कार को विचरिया के समीप पकड़ लिया गया. वहीं दूसरी ओर एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल की पहचान थाना क्षेत्र के अम्बाडीह निवासी आंगनबाड़ी सेविका करुणा देवी यादव (48 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार करुणा देवी बेको बाजार जा रहीं थी इसी दौरान स्कूटी सड़क पर बनाये गए ठोकर से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है