श्री श्याम सेवा मंडल का भजन-कीर्तन, झूमे श्रद्धालु
श्री श्याम सेवा मंडल की ओर से शनिवार की शाम वीर कुमार गुप्ता के सौजन्य से होटल हैप्पी बर्थडे प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.
झुमरीतिलैया. श्री श्याम सेवा मंडल की ओर से शनिवार की शाम वीर कुमार गुप्ता के सौजन्य से होटल हैप्पी बर्थडे प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना पंडित गौतम पांडेय ने करायी. कार्यक्रम में भजन प्रवाहक धीरज पांडेय, आराध्य सिन्हा, बबलू सिंह एवं पंकज केसरी ने कई भजन गाये. वहीं धनबाद से आये नीरज सांवरिया और कोलकाता से आये विकास झा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमाया. 12 सितंबर को मंडल अध्यक्ष जोशी कुमार का 11वां कीर्तन शिव वाटिका में संध्या पांच बजे से होगा. भजन संध्या में राहुल सोनी (भागलपुर), तत्स गुप्ता (रांची) एवं झुमरीतिलैया के सभी भजन प्रवाहक प्रस्तुति देंगे. मौके पर पप्पू भगत, बबलू पहाड़ी, चीकू सेठ, रणधीर कपसिमें, मनीष पहाड़ी, विनीत पहाड़ी, बिट्टू पहाड़ी, अनंत कश्यप, उमेश कुमार, पंकज तर्व, मनीष यादव, बबलू सिंह, त्रिलोकी कुमार, दीपक पटेल, दीपक चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
