ज्ञानोदय विद्यालय तिलैया डैम के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
ज्ञानोदय ने इस बार भी राज्य टॉपर दिये हैं

चंदवारा. ज्ञानोदय विद्यालय तिलैया डैम के छात्रों ने सैनिक स्कूल और बनस्थली विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. ज्ञानोदय ने इस बार भी झारखंड और बिहार को राज्य टॉपर दिये हैं, साथ ही 50 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है. कक्षा छह के यश राज ने 292/300 अंक प्राप्त कर झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि कक्षा नौ के निवाश ने 380/400 अंकों के साथ बिहार राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. कक्षा नवम की अंजलि कुमारी ने बिहार में लड़कियों की श्रेणी में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त कई छात्रों ने इन परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. बनस्थली विद्यापीठ में भी ज्ञानोदय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कक्षा नवम में आवेदन करने वाली सभी चार लड़कियों का चयन हुआ है और कक्षा छह के लिए 13 में से 12 छात्रों का चयन हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है