बंगभाषियों ने पूर्वजों को किया जल तर्पण

जिला मुख्यालय स्थित राजा तालाब में रविवार को बंग भाषियों ने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए जल तर्पण किया.

By ANUJ SINGH | September 21, 2025 8:46 PM

कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित राजा तालाब में रविवार को बंग भाषियों ने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए जल तर्पण किया. विधिवत पूजा-अर्चना कर ईश्वर से पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर सनत कुमार दा उर्फ सोना बाबू, उदय बनर्जी, आशीष डे, कुंतल बनर्जी, अरुण चंद्र, अमित सहाना, गौतम घोष, तापस देव, शौभिक दत्त राय, तन्मय मंडल, कनुपाल, गोपी मल्होत्रा, तुलसी गोराई, सत्यजीत चंद्र, अरुण चंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है