बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, कई निर्देश
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस पर बीडीओ हुलास महतो ने गुरुवार को मध्य पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शाहगंज का निरीक्षण किया.
मरकच्चो. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस पर बीडीओ हुलास महतो ने गुरुवार को मध्य पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शाहगंज का निरीक्षण किया. बीडीओ ने ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण, एमसीपी कार्ड, शौचालय, टीएचआर की जांच की. निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव की अनिवार्यता पर जोर दिया. गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभों की जानकारी दी गयी. साथ ही लिंगानुपात से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और संतुलित रखने के सलाह दिये गये. लाभुकों के बीच टेक होम राशन पैकेट वितरण के निर्देश दिये गये. बीडीओ ने लाभुकों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं की जानकारी ली. आंगनबाड़ी कर्मियों को निर्देश दिया कि बच्चों के बीच मेनू के अनुसार प्रतिदिन पोषाहार का वितरण करें. बरसात को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को साफ रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
