बीडीओ ने की बैठक, रोजगार सृजन पर दिया बल

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | August 26, 2025 8:29 PM

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास, पंचायती राज की योजना, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम सहित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. वहीं मजदूरी का भुगतान समय पर करने, जल संरक्षण, मिट्टी सुधार और परिसंपति निर्माण पर ध्यान देने की बात कही गयी. उन्होंने लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्लिंथ से लेकर लिंटर व प्लास्टर तक का कार्य समय पर पूरा करने और सभी आवासों में शौचालय निर्माण पर बल दिया. साथ ही पंचायती राज व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए पंचायत सचिव व जेएसएलपीएस की मासिक बैठक नियमित करने की बातें कही. उन्होंने बताया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान 31 अगस्त तक एक रुपये का टोकन काटकर धान व मक्का का बीमा करा सकते हैं. पांच एकड़ तक की खेती का पंजीकरण कराने पर प्रति एकड़ तीन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के अंतर्गत ओडीएफ प्लस सत्यापन शीघ्र कराने, तिलोकरी जलापूर्ति योजना का रखरखाव, ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विकास कुमार सिंह, एइ तारिक अनवर, सुमित कुमार झा, एबीएफ अशोक कुमार, जेएसएलपीएस के नितेश कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, सभी जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है