फुटबॉल में बाघमारा की टीम 1-0 से विजयी

आदर्श युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया.

By ANUJ SINGH | August 24, 2025 8:59 PM

जयनगर. प्रखंड के तेतरौन पंचायत के ग्राम पांडू में आदर्श युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया. उदघाटन मैच चैंपियंस ग्रुप बाघमारा बनाम चदरा पिपराडीह टीम के बीच खेला गया. समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा की फुटबॉल खेल से युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेल से युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होते हैं. मैच 1-0 से चैंपियंस ग्रुप बाघमारा ने जीता. मौके पर उप-मुखिया शमीम अंसारी, समाजसेवी रामजी यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेश दास, वार्ड सदस्य दशरथ यादव, प्रसादी सिंह, सुभाष शर्मा, बढन राय, महादेव महतो, सभापति वासुदेव सिंह, रामकृष्ण यादव, बैजनाथ सिंह, शंकर शंभू, चंद्रदेव यादव, सतीश यादव, अमर, विक्रम, लक्ष्मण सिंह, आनंद यादव, सुखदेव यादव, बाजू राम सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है