आयुष ने विज्ञान प्रतिभा खोज में हासिल की सफलता
विद्यार्थी विज्ञान मंथन देश की सबसे बड़ी डिजिटल आधारित विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है.
कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय के छात्र आयुष सिन्हा ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2025–26 में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य स्तरीय चरण में प्रवेश किया है. विद्यार्थी विज्ञान मंथन देश की सबसे बड़ी डिजिटल आधारित विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है, जिसका आयोजन विज्ञान भारती (विभा), नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स (एनसीएसएम) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जाता है. 19 व 23 नवंबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में आयुष ने उपलब्धि प्राप्त की. उनकी सफलता में विज्ञान शिक्षिका एवं मेंटर शालिनी सिन्हा के मार्गदर्शन तथा उनके अभिभावकों के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही. विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है. प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि आयुष की जिज्ञासा, अनुशासन और निरंतर प्रयास उनकी सफलता का आधार है. मौके पर सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, शिल्पी भदानी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने आयुष, उनके मेंटर तथा अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
