तंबाकू के खिलाफ जागरूकता अभियान
लरियाडीह स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को लरियाडीह स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता निदेशक सह प्राचार्य पंकज सिंह ने की. निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम है. इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता अनिवार्य है. जिला परामर्शी दीपेश कुमार ने कहा कि तंबाकू जहर है. इससे कैंसर समेत अन्य घातक रोग हो सकते हैं. अभियान के दौरान पोस्टर लेखन, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
