लिफ्टिंग में अंकित राज ने जीते दो गोल्ड

अंकित राज ने बेंच प्रेस (97.5 किलो) और डेडलिफ्ट (190 किलो) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

By ANUJ SINGH | August 25, 2025 8:47 PM

झुमरीतिलैया. 24 अगस्त को खूंटी में आयोजित बीस्ट क्लासिक ओपन डिस्ट्रिक्ट बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में शहर के विशुनपुर रोड निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख विनय सिन्हा और अर्पणा सिन्हा के पुत्र अंकित राज ने बेंच प्रेस (97.5 किलो) और डेडलिफ्ट (190 किलो) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. प्रतियोगिता में बीस्ट क्लासिक के आयोजक विशाल झा के साथ झारखंड के लगभग 150 लिफ्टर और कोडरमा जिला से छह लिफ्टर शामिल हुए. इसमें अंकित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है