सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता में अंकित को तीसरा स्थान
स्वतंत्रता दिवस का 79वां पर्व इस बार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के लिए विशेष बना.
झुमरीतिलैया. स्वतंत्रता दिवस का 79वां पर्व इस बार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के लिए विशेष बना. पूरे प्रांत की शाखाओं ने तिरंगा शोभायात्रा और सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सर्वश्रेष्ठ तिरंगा शोभायात्रा का पुरस्कार झरिया शाखा को दिया गया, जिन्होंने 200 मीटर लंबी तिरंगा शोभायात्रा निकाली. वहीं झुमरी तिलैया समेत कई शाखाओं को शानदार आयोजन के लिए सहभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता में पूरे प्रांत से भारी संख्या में प्रविष्टियां आयी. इनमें शीर्ष तीन का चयन किया गया. जमशेदपुर की खुशबू कौनतिया को पहला, झरिया की स्वाति अग्रवाल को दूसरा और झुमरी तिलैया शाखा के युवा अंकित केडिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में जमशेदपुर, झुमरी तिलैया, चाईबासा, धनबाद, सिमडेगा सहित कई शाखाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. झुमरी तिलैया शाखा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पुरस्कार और सम्मान शाखा के प्रत्येक सदस्य की मेहनत और एकजुटता का परिणाम है. अंकित केडिया को मायूम के सहायक मंत्री मंडल समेत श्रेया केडिया, झुमरी तिलैया शाखा अध्यक्ष राहुल जैन, सदस्य संजू ठोल्या, अरविंद चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, रितेश दुग्गड, रौनक जैन काशलिवाल, राजकुमार पचीसिया, आशीष जोशी, शिवेश पचीसिया, विकाश जैन, राहुल चौधरी, आशीष केडिया, संजय जैन, अजय शर्मा, आशीष शर्मा, अतुल खेतान एवं प्रेरणा शाखा से आकृति चौधरी, आर्ची जैन आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
