पारंपरिक हथियारों से दिखाये हैरतअंगेज करतब

प्रखंड में महारामनवमी का जुलूस व झांकी रविवार शाम चार बजे से निकलना शुरू हुआ. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

By PRAVEEN | April 6, 2025 8:37 PM

मरकच्चो. प्रखंड में महारामनवमी का जुलूस व झांकी रविवार शाम चार बजे से निकलना शुरू हुआ. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. हालांकि विभिन्न क्लबों की झांकियों का जुटान दोपहर तीन बजे से ही दुर्गा मंडप परिसर में होने लगा था, जो देर रात तक चलता रहा. इस दौरान मरकच्चो की सभी सड़कों-गलियाें में रामभक्तों की भीड़ लगी रही. अखाड़ा समितियों द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित दर्जनों झांकियां निकाली गयी. जय श्री राम, हर हर महादेव, जय बजरंगबली के उद्घोष व डंके की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. डीजे की धुन पर झूमते विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों चौक-चौराहों पर परंपरागत हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शरबत, पानी, गुड़ व चना की व्यवस्था की गयी थी. हरिद्वार के गुरुकुल में अध्ययन कर रहे नितिन चंद्र गुप्ता के पुत्र नील नितिन मुकेश ने शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह योग का प्रदर्शन कर लोगों को निरोग रहने के लिए प्रेरित किया. जुलूस में प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया रणजीत कुमार सिंह, दीपक कुमार पांडेय, रविशंकर तिवारी मंटू, पूजा महासमिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव प्रदीप सिन्हा, कोषाध्यक्ष रवींद्र पांडेय, जुगनू जयंत सिन्हा, मनोज सिंह, सतीश सिंह, नितिन चन्द्र गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, दिगंबर सिंह, बिपिन कुमार वर्णवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

जय श्री राम के नारे से गूंजा जयनगर

जयनगर. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रामनवमी का जुलूस सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए जयनगर थाना पहुंचा. जयनगर, गोदखर, डुमरी, सांथ, पेठियाबागी, गोपालडीह, नवादा, लतबेधवा, ककरचोली, महुआटांड़, तरवन व पहाड़पुर गांव के श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जुलूस में शामिल हुए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी अनुदीप सिंह क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आये. जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, एसआइ विकास कुमार, आशीष हांसदा सहित सहित बड़ी संख्या में जवान सुरक्षा में तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है