कामदेव सिंह व राजा रघुनंदन सिंह के निधन पर शोक

मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 9:00 PM

कोडरमा. उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की ओर से गुरुवार को क्षत्रिय भवन कोडरमा में शोकसभा की गयी. जिसमें महासंघ के संस्थापक सदस्य एवं परामर्शदात्री समिति के वरिष्ठ सदस्य पथलडीहा निवासी कामदेव सिंह एवं कोडरमा निवासी राजा रघुनंदन सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया. शोक सभा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि कामदेव सिंह ने सामाजिक संगठन को एक नयी दिशा प्रदान की तथा समाज के प्रति हमेशा समर्पित भाव से काम करते रहे. मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोक सभा की अध्यक्षता राम लखन सिंह ने की. संचालन शिवलाल सिंह ने किया. शोकसभा में कामाख्या नारायण सिंह, रामलखन सिंह, शिवलाल सिंह, रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रो राजेश सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, विजय सिंह, उमेश सिंह, रणजीत सिंह, हरिदेव सिंह, राजू सिंह, रणजीत कुमार सिंह, अभिषेक बम्बल, विजय कुमार सिंह, दामोदर सिंह, सुनील कुमार सिंह, विनोद सिंह, मंजीत सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, पवन सिंह, बीरवल सिंह, संतोष सिंह, परमानंद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है