झारखंड खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष पहुंची कोडरमा

कुपोषण उपचार केंद्र, पीडीएस दुकानों, स्कूलों का निरीक्षण

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 9:02 PM

कुपोषण उपचार केंद्र, पीडीएस दुकानों, स्कूलों का निरीक्षण कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन गुरुवार को कोडरमा पहुंची और सदर अस्पताल स्थित कुपोषण उपचार केंद्र के अलावा विभिन्न सरकारी स्कूलों, पीडीएस दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. कुपोषण उपचार केंद्र के निरीक्षण के क्रम में आयोग की प्रभारी अध्यक्ष ने केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं, उपचार, साफ-सफाई, कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को उपलब्ध कराये जा रहे चिकित्सा समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं के साथ कर्मचारी के व्यवहार से संबंधित शिकायत पर आयोग की अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को तत्काल दिशा-निर्देश दिया. पीडीएस दुकानों के निरीक्षण के क्रम में लाभुकों द्वारा पूरा राशन देने की बात कही गयी. वहीं कुछ पीडीएस दुकानों के सूचना पट्ट पर स्टॉक अंकित नहीं रहने पर अध्यक्ष द्वारा स्टॉक विवरण आयोग के मोबाइल पर अविलंब भेजने, नियमित रूप से लाभार्थियों को राशन देने आदि का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन, बच्चों को उपलब्ध कराने जाने वाली अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष की समीक्षा की. बैठक में आयोग के प्रभारी अध्यक्ष ने योग्य लाभुकों को राशनकार्ड में नाम जोड़ने व अयोग्य का नाम हटाने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, डीएसओ प्रदीप कु शुक्ला, प्रखंडों के बीडीओ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है