नितिन गडकरी से विधायक ने की मुलाकात

उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 8:43 PM

जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एनएच टू पर चौरदाहा, चौपारण से गोरहर और बरकट्ठा तक निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क कार्य में हो रही देरी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण सात वर्षों से किया जा रहा है. निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है. रोज सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. विधायक के अनुसार, केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने उनकी बातों को सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया है.

जरूरतमंद 200 लोगों के बीच कंबल वितरण

जयनगर. प्रखंड के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में समाजसेवी गीता देवी (पति गोपीकृष्ण मोदी) द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच 200 कंबलों का वितरण किया गया. वहीं पूजा प्रबंध समिति की ओर से गीता देवी एवं गोपीकृष्ण मोदी को फुलमाला देकर सम्मानित किया. मौके पर राजेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद मोदी, सुनील सिंह, बिमलेश मोदी, राजेंद्र सिंह, प्रकाश स्वर्णकार, पप्पू कुमार, सरयु पंडित, पुष्पा देवी, बैजनाथ राणा, चुल्हन राम, सोमर साव, दिलीप सिंह, सुभाष राणा, संतोष राणा, बहादुर साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है