profilePicture

बस स्टैंडों में चुंगी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

बिहार, झारखंड, बंगाल बस एसोसिएशन के सचिव ईशान प्रकाश ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

By DEEPESH KUMAR | May 26, 2025 8:41 PM
बस स्टैंडों में चुंगी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

कोडरमा बाजार. जिले के कोडरमा बाजार बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक झुमरीतिलैया और मेघातरी बस स्टैंड में चुंगी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर बिहार, झारखंड, बंगाल बस एसोसिएशन के सचिव ईशान प्रकाश ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में एसोसिएशन के सचिव ने कहा है कि हमारे एसोसिएशन की बस से मेघातरी बस स्टैंड के अलावा कोडरमा बाजार और महाराणा प्रताप चौक पर चुंगी के नाम पर 200 रुपये प्रति बस जबरन लिया जा रहा है, जबकि प्रावधान के तहत मेघातरी और कोडरमा बाजार बस स्टैंड पर प्रति बस 100 रुपये लेना है़ यह प्रावधान वैसे बसों के लिए है, जो स्टैंड पर रुक कर सवारी लेती है, मगर इन दोनों बस स्टैंड पर वैसे बसों से भी जबरन नाजायज वसूली की जाती है़ इसके अलावा महाराणा प्रताप के समीप बिना स्टैंड के संचालित बस स्टैंड में भी जबरन वसूली की जाती है. विरोध करने पर बस स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है़ ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि हमारी बसों में ज्यादातर मजदूर सफर करते हैं. इन मजदूरों को प्रवासी मजदूर बोल कर अलग से 500 रुपये प्रति बस रंगदारी ली जाती है़ आवेदन में कहा गया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम सभी बस संचालक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version