profilePicture

रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में 11वीं में नामांकन शुरू

विद्यार्थी विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकाय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By DEEPESH KUMAR | May 26, 2025 8:18 PM
रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में 11वीं में नामांकन शुरू

झुमरीतिलैया. राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरीतिलैया में कक्षा 11वीं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विद्यार्थी विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकाय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राचार्य डॉ जितेंद्र बहादुर ने बताया कि कॉलेज में सीटें सीमित हैं, इसलिए इच्छुक विद्यार्थी यथाशीघ्र अपना नामांकन सुनिश्चित करें. प्राचार्य ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान विषय चयन को लेकर किसी भी प्रकार की उलझन से निबटने के लिए संबंधित विषयों के शिक्षक कॉलेज परिसर में मौजूद रहेंगे. इससे छात्रों को अपनी रुचि और लक्ष्य के अनुसार विषय चुनने में सुविधा मिलेगी.

28 को होगा सारथी नेटवर्क का शुभारंभ

कोडरमा . न्याय संगत विकास के लिए 28 मई को सारथी नेटवर्क का शुभारंभ होगा. इसमें कोडरमा से समर्पण संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू व शंकरलाल राणा भाग लेंगे. समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने बताया कि सारथी एक ऐसा मंच है, जो सरकार, नागरिक समाज और समुदायों के बीच सेतु का कार्य करेगा. यह नेटवर्क झारखंड सरकार के विकासशील और जनकेंद्रित दृष्टि के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने को प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में यह नेटवर्क सहायक भूमिका निभायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में सारथी नेटवर्क के माध्यम से पूरे राज्य में संवाद, प्रशिक्षण, जनजागरूकता और नीति समन्वय की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version