नशा सामाजिक अपराध है, जागरूकता से दूर करें : एसडीओ
समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर रोकथाम व जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
समग्र शिक्षा के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर रोकथाम व जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीओ रिया सिंह ने किया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि नशा एक सामाजिक अपराध है, जो न केवल व्यक्ति की आत्मा को नष्ट करता है, बल्कि देश और समाज की नींव को भी खोखला करता है. यह चिंता की बात है कि खुद को आधुनिक दिखाने के चक्कर में युवा वर्ग नशे का शिकार हो रहे हैं, जबकि युवा वर्ग देश का भविष्य होते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर अविलंब अंकुश लगाने के लिए हमसबों को आगे आने की जरूरत है. समाज में जागरूकता फैला कर नशा मुक्त समाज बनाने का संकलन लेने की जरूरत है. वहीं डीइओ अविनाश राम ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन और बिक्री दोनों कानूनन अपराध है. इससे जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नौ जून को जिले के सभी विद्यालयों में इस तरह का आयोजन कर छात्र छात्राओं, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन समिति को प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएसइ अजय कुमार ने कहा कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए विनाशकारी है. इससे बचाव के लिए सामूहिक जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. मौके पर मास्टर ट्रेनर्स अमित कुमार, हारुण राशिद, सुषमा सदन शुक्ला, पंचानन महतो, सतीश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
