दुकानदारों ने बिल्डर पर रास्ता अवरूद्ध करने व मनमानी का लगाया आरोप, प्रदर्शन
शहर के उजाला कॉम्पलेक्स में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया
30कोडपी31
प्रतिनिधि
झुमरीतिलैया. शहर के उजाला कॉम्पलेक्स में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब वहां के दुकानदारों ने बिल्डर पर रास्ते के अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों का कहना है कि मॉल के निर्माण के दौरान उन्हें दोनों ओर से खुला रास्ता दिखाया गया था, लेकिन अब बिल्डर द्वारा एक रास्ते पर अस्थायी दुकानें लगवाकर रास्ता बंद करने की तैयारी की जा रही है, इससे दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है और किसी दुर्घटना की स्थिति में मॉल के भीतर फंसे लोगों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जायेगा. दुकानदार मोहम्मद निसार ने बताया कि जब उन्होंने दुकान का एग्रीमेंट किया था, तब बिल्डर ने दोनों ओर खुला रास्ता दिखाया था, लेकिन अब एक रास्ते को ब्लॉक कर वहां पर अस्थायी दुकानें लगवायी जा रही हैं, जब इसका विरोध किया गया तो बिल्डर ने कहा कि हमारी मर्जी होगी, वही करेंगे. निसार ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो दुकान तक पहुंचना नामुमकिन हो जायेगा. पूरे कॉम्पलेक्स की लिफ्ट और अग्निशमन प्रणाली भी पूरी तरह निष्क्रिय है. दुकानदार सुजीत यादव ने बताया कि मॉल खुलने के बाद से ही एक गेट पर बिल्डर ने ताला लगा रखा है, जिससे वह क्षेत्र पूरी तरह बंद रहता है, अब उसी इलाके में अस्थायी दुकानें खुलने से मॉल के अंदर की लगभग 60 कपड़ा दुकानों की बिक्री पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिल्डर द्वारा मोटी रकम लेकर सार्वजनिक स्थल पर दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे मार्केट का मूल ढांचा और व्यवस्था दोनों प्रभावित हो रहे हैं.
हादसे की स्थिति में नहीं पहुंचेगी फायर ब्रिगेड, दुकानदारों की चिंता दुकानदार मुकेश यादव ने बताया कि बिल्डर की मनमानी से इस पूरे मॉल में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कुछ दिन पूर्व सीढ़ी के नीचे पड़े कचरे में आग लग गयी थी, लेकिन उसे बुझाने वाला कोई नहीं था. पास की दुकानों के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में आग जैसी कोई घटना हुई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पाएगी, क्योंकि रास्ता पहले ही अतिक्रमित कर लिया गया है. साथ ही बिल्डर द्वारा जबरन पार्किंग शुल्क वसूला जाना भी दुकानदारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.बिल्डर से संपर्क करने की कोशिश नाकाम
इस पूरे मामले पर जब बिल्डर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. दुकानदारों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने और मार्केट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि इस कॉम्पलेक्स में महत्वपूर्ण दुकान व सिनेमाघर भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
