माले ने लगाया खाद बिक्री में मनमानी का आरोप

यूरिया खाद की बिक्री में दुकानदारों की ओर से मनमाना दाम वसूले जाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है.

By ANUJ SINGH | August 11, 2025 8:47 PM

जयनगर. माले ने जिले में डीएपी यूरिया खाद की बिक्री में दुकानदारों की ओर से मनमाना दाम वसूले जाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है. कोडरमा जिला सचिव राजेंद्र मेहता, माले जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा इस समय किसानों के लिए डीएपी यूरिया खाद की आवश्यकता है, लेकिन जिले के दुकानदारों के द्वारा किसानों से अवैध ढंग से मनमानी तरीके से अधिक दाम पर खाद बेचा जा रहा है. डीएपी खाद 1600 से लेकर 1700 रुपये बोरा बेचा जा रहा है. यूरिया खाद 400 रुपये बोरी बिक रही है. किसान परेशान हैं, जबकि किसानों से मनमाने तरीके से अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री की जा रही है. झुमरीतिलैया और जयनगर प्रखंड क्षेत्र में खासकर दुकानदारों द्वारा अधिक दामों पर बिक्री की जा रही है. उचित मूल्य पर किसानों को खाद मिले. जिला प्रशासन किसानों को उचित दाम पर यूरिया, डीएपी उपलब्ध कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है