डोमचांच में करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

थाना क्षेत्र के ढोढाकोला में सोमवार को करंट लगने से एक युवक सिंटू विश्वकर्मा (22) पिता- नारायण कुमार की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 9:10 PM

डोमचांच. थाना क्षेत्र के ढोढाकोला में सोमवार को करंट लगने से एक युवक सिंटू विश्वकर्मा (22) पिता- नारायण कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिंटू बिजली पोल पर मरम्मत कार्य कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से वह पोल से नीचे चापानल पर गिरा. आनन-फानन में लोग उसे कोडरमा सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. लोगों का आरोप है कि मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले सिंटू ने विभाग को बिजली काटने की बात कही थी. बावजूद कार्य के दौरान अचानक बिजली सप्लाई दे दी गयी, जिससे यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है