मनोरंजक प्रतियोगिताओं के साथ गीत-नृत्य का चला दौर

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 11, 2025 8:45 PM

झुमरीतिलैया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष उषा शर्मा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने कहा कि सावन का माह केवल धार्मिक और पारंपरिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि यह आपसी मेलजोल, हंसी-खुशी और रिश्तों को मजबूत करने का समय है. उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. सचिव पायल पंकज जोशी ने कहा कि सावन मिलन जैसे कार्यक्रमों से न सिर्फ पुराने संबंध प्रगाढ़ होते हैं, बल्कि नये लोगों से मिलने का अवसर भी मिलता है. कोषाध्यक्ष आशिता शर्मा ने कहा कि समिति भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी. समारोह के दौरान मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं और पारंपरिक गीत-संगीत पर नृत्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य पूनम सहल, अंशिका सहल की अहम भूमिका रही. मौके पर शीतल शर्मा, मनीषा हिसारिया, संगीता शर्मा, मिली बजाज, रश्मि पिलानिया, सारिका गुप्ता, अनुराधा गुप्ता सहित समिति की कई महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है