त्याग से ही व्यक्ति ऊंचाई को करता है प्राप्त
जैन धर्म का दशलक्षण पर्यूषण महापर्व का आठवां दिन जैन धर्मावलंबियों ने उत्तम त्याग धर्म के रूप में मना.
झुमरीतिलैया. जैन धर्म का दशलक्षण पर्यूषण महापर्व का आठवां दिन जैन धर्मावलंबियों ने उत्तम त्याग धर्म के रूप में मना. इस दौरान डॉ निर्मला दीदी ने कहा कि आज उत्तम त्याग दान और विसर्जन का दिन है. व्यक्ति जीवन भर बाहरी पदार्थों धन वैभव को अर्जन करता है, परंतु जब तक बुद्धि और विवेक पूर्वक उसका विसर्जन नहीं हो, जीवन का कल्याण नहीं हो सकता. स्वस्थ जीवन को जीने के लिए त्याग की आवश्यकता है. पूरे विश्व को स्वस्थ बनाना है, तो जैन दर्शन को समझकर उसे अपनाना आवश्यक है. जैन दर्शन त्याग पर टिका हुआ है, त्याग से ही हमारे देश की पहचान है. जीवन को पूज्य बनानेवाला कोई धर्म है वह त्याग धर्म है. त्याग से ही व्यक्ति ऊंचाइयों को प्राप्त करता है, जो जीवन में जितना त्याग करता है, वह जीवन में उतनी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करता है. जीवन में श्रेष्ठ व्यक्ति और महापुरुष बनने के लिए त्याग आवश्यक है, जो अधिक जमा किया है उसका विसर्जन जरूरी है, नहीं तो जीवन में ग्रहण लग जाता है. बुद्धि और विवेक पूर्वक विसर्जन से कष्ट नहीं होता है, जीवन से बुराइयों को विकृति और विकारों को हटाना ही त्याग धर्म है. इससे पहले प्रातः में नया मंदिर में महाशांति धारा का पाठ किया गया. भगवान की शांति धारा का सौभाग्य सुशील, सुमित जैन छाबड़ा परिवार को मिला. बड़ा मंदिर 1008 श्री भगवान पार्श्वनाथ पर शांति धारा का सौभाग्य अशोक, किरण जैन पाटोदी, ललित सिद्धान्त जैन सेठी परिवार को मिला. श्री जी का विहार कर पांडुकशीला पर अनंतनाथ भगवान का मंगल विहार इन्दु देवी, अनूप जैन सेठी, भगवान की शांति धारा का सौभाग्य महावीर, आनंद जैन पांड्या, और दूसरी ओर से राज कुमार, अर्हम, कथान्स जैन अजमेरा, आदिनाथ भगवान का मंगल विहार दिलीप-आरती बाकलीवाल और शांतिधारा का सौभाग्य विजय-नीलम जैन सेठी, दूसरी और से पवन बबीता जैन चूड़ीवाला के परिवार को मिला. नीचे आदिनाथ भगवान की वेदी में प्रथम अभिषेक और शांतिधारा का सौभाग्य राकेश प्रीति, आदित्य जैन छाबड़ा परिवार को मिला. संध्या में भव्य आरती के साथ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता अक्षय सोना जैन गंगवाल, मोहित-निकिता जैन सोगानी के निर्देशन में हुआ. इसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी को सुरेश-सिद्धार्थ जैन सेठी की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
