गोहाल में एकादशी उद्यापन को लेकर भव्य कलश यात्रा

प्रखंड के ग्राम गोहाल में आयोजित श्री श्री 108 श्री मदभागवत महापुराण सह एकादशी कार्तिक उद्यापन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By VIKASH NATH | October 29, 2025 7:35 PM

29कोडपी2उद्घाटन करते पंडित राजकुमार शास्त्री. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड के ग्राम गोहाल में आयोजित श्री श्री 108 श्री मदभागवत महापुराण सह एकादशी कार्तिक उद्यापन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन आचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ किया. आयोजकों द्वारा अतिथियों को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कलश यात्रा में शामिल 101 महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए और भगवान का जयकारा लगाते हुए बराकर नदी उतरवाहिनी पहुंचे और कलश में जल भरा. मौके पर यज्ञाचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री, कथा व्यास अक्षय कृष्ण शास्त्री शिक्षण संस्थान वाराणसी, वैदिक मनोरंजन शास्त्री गिरिडीह, आचार्य रितेश शास्त्री वाराणसी, अनिल पांडेय गोहाल, प्रधान पुजारी कपिलदेव सिंह, उनकी पत्नी मेनिका देवी, ललन राणा, पूर्व मुखिया राजेश पासवान, व्रतधारी बासो देवी, अभिषेक सिंह, भीम सिंह, मनोज सिंह, विक्रम सिंह, रेखा देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी, काजल देवी, सुषमा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है