चालू नहीं मिला सीसीटीवी जैमर भी कारगर नहीं था

मंडल कारा कोडरमा की सुरक्षा व्यवस्था की फिर खुली पोल... डीसी व एसपी की संयुक्त छापामारी के बाद तैयारी हो रही रिपोर्ट कोडरमा : मंडल कारा कोडरमा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल पहले भी खुलते रहे हैं, पर हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:30 AM

मंडल कारा कोडरमा की सुरक्षा व्यवस्था की फिर खुली पोल

डीसी व एसपी की संयुक्त छापामारी के बाद तैयारी हो रही रिपोर्ट

कोडरमा : मंडल कारा कोडरमा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल पहले भी खुलते रहे हैं, पर हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया. मंगलवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार ने मंडल कारा में औचक छापामारी की. इसमें एक बार फिर जेल के अंदर की हकीकत बाहर आ गयी. मंडल कारा में मोबाइल के प्रयोग की बातें अक्सर सामने आती थी.

ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी हुई छापामारी में मोबाइल बरामद हुआ. इसके अलावा चाकू, सूई व नकद रुपये बरामद हुए, लेकिन हर छापामारी के बाद जिस गंभीर मुद्दे पर सवाल उठता है, उस पर दिये गये सुझाव को लेकर कोई अमल नहीं करता. यहीं कारण है कि जब डीसी-एसपी संयुक्त छापामारी के लिए पहुंचे, तो एक बार फिर जेल के अंदर लगे सीसीटीवी काम करते नहीं मिले. सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि एक दो दिन पहले ही सीसीटीवी ने काम करना बंद किया है. यही नहीं जेल में लगा जैमर भी कारगर नहीं मिला.

ज्ञात हो कि इससे पहले भी जब जेल में छापामारी हुई थी, तो सीसीटीवी खराब होने के साथ ही जैमर खराब मिला था. जेल से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद भी जेल में छापामारी हुई थी, तो मोबाइल बरामद किया गया था. लगातार हो रही छापामारी के बाद कोई बड़ा सुधार नजर नहीं आया. इधर, यह भी जानकारी मिल रही है कि मंडल कारा के निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर डीसी व एसपी की ओर से एक संयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. संभवत: एक दो दिन में ये रिपोर्ट जेल आइजी को भेजी जायेगी.