आदर्श शिशु प्लस टू उवि के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

प्राचार्य प्रो राणा ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को उस जगह को नजदीक से देखने व समझने का अवर मिलता है

By DEEPESH KUMAR | December 29, 2025 8:25 PM

जयनगर. आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के विद्यार्थियों ने सोमवार को गिरिडीह के सरिया के पास स्थित राजदहा धाम का भ्रमण किया. इस दौरान सभी ने वनभोज का भी आनंद लिया. मौके प्रधानाध्यापक प्रो दशरथ प्रसाद राणा व निदेशक रामदेव प्रसाद यादव भी मौजूद थे. प्राचार्य प्रो राणा ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को उस जगह को नजदीक से देखने व समझने का अवर मिलता है. मौके पर रामदेव प्रसाद यादव, उपप्राचार्य लक्ष्मण चंद्र यादव, वरीय शिक्षक महेश्वर पांडेय ,प्रभु यादव, विनोद यादव, पिंटू कुमार पांडेय, प्रकाश यादव, वीरेंद्र यादव, सतीश रंजन, विद्यालय को-ऑर्डिनेटर मनीष कुमार सिन्हा, स्कूल मैनेजिंग टीम के सदस्य सुजीत कुमार राज, रवींद्र यादव, प्रियंका कुमारी, श्वेता कुमारी, माया कुमारी, रोशनी कुमारी, अनु कुमारी, हेमंती कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है