सवर्ण एकता मंच की बैठक, सशक्त संगठन तैयार करने का निर्णय

सैकड़ों की संख्या में सवर्णों ने भाग लिया एवं सभी ने वनभोज का आनंद लिया

By DEEPESH KUMAR | December 29, 2025 8:24 PM

कोडरमा. सवर्ण एकता मंच कोडरमा की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन झुमरी तिलैया स्थित झरनाकुंड धाम में किया गया. बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में सवर्णों ने भाग लिया एवं सभी ने वनभोज का आनंद लिया. बैठक में सवर्णों का एक सशक्त संगठन कोडरमा जिले में तैयार करने पर अपनी सहमति जतायी गयी. लोगों ने कहा कि सवर्णों की हुंकार कोडरमा से ही प्रारंभ किया जाये. मौके पर दीनानाथ पांडेय, रामचंद्र सिंह, संजीव कुमार पाठक, संजय पांडेय, उपेंद्र सिंह, रामावतार पांडेय, पप्पू पांडेय, राजकुमार पांडेय, आशीष पांडेय, मंटू तिवारी, दिनेश सिन्हा, विनय कुमार शांडिल्य, दिनेश सिंह, कमलेश कुमार कमल, वीरेंद्र सिंह, निशिकांत दीक्षित, अंशु कुमार पांडेय, महेश पांडेय, राजकुमार सिंह, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने अपने विचार रखे. इससे पूर्व सवर्ण एकता मंच का पंजीकरण कराने, इसका बायोलॉज बनाने तथा पंचायत से जिला स्तर पर संगठन का विस्तार करने आदि विषयों पर अपने-अपने सुझाव दिये. वक्ताओं ने कहा कि आज सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सवर्णों की घोर उपेक्षा की जा रही है, जिसे सवर्ण अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. बैठक में जिला स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कोडरमा जिला में करने की बात कही गयी. इसके बाद वनभोज का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है