सुरेंद्र राणा बने ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष
कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्री राणा का स्वागत किया
जयनगर. कांग्रेस ओबीसी प्रखंड इकाई की बैठक फहीम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह यादव, मीडिया प्रभारी भोला दास, मिस्वाउद्दीन खान आदि मौजूद थे. बैठक के दौरान सुरेंद्र राणा को सर्वसम्मति से ओबीसी का जयनगर प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्री राणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को संगठित होकर शिक्षा, रोजगार व राजनीति भागीदारी के लिए संघर्ष करना है. मौके पर शमशेर अंसारी, राजेंद्र राम, परमेश्वर यादव, खलील मियां, मुंशी रविदास, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
एमआर ग्लोबल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक की बैठक
कोडरमा. प्रखंड के चाराडीह स्थित एमआर ग्लोबल स्कूल में शनिवार को अभिभावक- शिक्षक बैठक हुई. मुख्य अतिथि राम रत्न अवध्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों और शिक्षकों में बेहतर समन्वय स्थापित होता है, जिसका लाभ बच्चों को होता है. विद्यालय और अभिभावक एक-दूसरे का पूरक बन कर कार्य करें, तो स्कूल में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार होता है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है. मौके पर रामचंद्र राम, पवन कुमार, रेखा देवी, अनिल कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
