समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन

कोडरमा बाजार : पंचायतवार धान क्रय केंद्र खोलने, गेहूं बीज वितरण में पैक्स के जरिये हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच करने, लरियाडीह उदभव सिंचाई योजना को चालू करने आदि सवालों को लेकर भाकपा जिला परिषद कोडरमा ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन के पूर्व उर्मिला चौधरी के क्लिनिक से जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:11 AM

कोडरमा बाजार : पंचायतवार धान क्रय केंद्र खोलने, गेहूं बीज वितरण में पैक्स के जरिये हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच करने, लरियाडीह उदभव सिंचाई योजना को चालू करने आदि सवालों को लेकर भाकपा जिला परिषद कोडरमा ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन के पूर्व उर्मिला चौधरी के क्लिनिक से जुलूस निकाला गया, जो जिला समाहरणालय के समक्ष धरना में तब्दील हो गया़

भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण धान क्रय केंद्र नहीं खुल रहा है़ किसान ठगे जा रहे हैं. बिचौलिये गांवों में घूम कर 900 से 1000 रुपये क्विटंल धान खरीद रहे है़

किसानों के समक्ष ऋण नहीं चुकाने जैसी स्थिति है़ राज्य सरकार के मुखिया किसानों के प्रति गंभीर नहीं है़ं कोडरमा अंचल सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि कोडरमा के अधिकारी बिचौलियों से मिले हुए है़
जान बूझ कर धान क्रय केंद्र नहीं खुल रहा है़ किसान नेता द्वारिका प्रसाद ने कहा कि यूरिया किसानों को ज्यादा दाम में खरीदना पड़ता है़ इसे कोई देखने वाला नहीं है पैक्स के जरिये गेहूं बिक्री में भी गड़बड़ी हुई है़
सभा को सकिंद्र कुमार, काली सिंह, पंसस बीरेंद्र यादव, गीता देवी, सरयू दास, कामेश्वर राणा, रफीक अंसारी, उर्मिला देवी व विश्वनाथ दास ने भी संबोधित किया़ धरना के बाद पांच सूत्री मांग पत्र सीओ कोडरमा को उपायुक्त के नाम सौंपा गया़ मौके पर महेश सिंह, मनोहर रजक, सरयु दास, कुलेश्वर पंडित, गोविंद रजवार, बहादुर कुशवाहा, कैलाश रजक, रामेश्वर चौधरी, मंगर राम, विनोद यादव आदि मौजूद थे़ धन्यवाद ज्ञापन महेश सिंह ने किया़