योजनाओं की जानकारी दी गयी

योजनाओं की जानकारी दी गयी कोडरमा. सृजन महिला विकास युवा मंच व आक्सफेम इंडिया के तत्वावधान में जागरूकता समिति की पंचायत स्तरीय बैठक हुई. बैठक में सचिव नरगिस खातून ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लक्ष्मी लाडली योजना, कन्या दान योजना, मनरेगा, महिला हिंसा पर रोकथाम व महिला अधिकार की विस्तृत जानकारी दी. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:00 PM

योजनाओं की जानकारी दी गयी कोडरमा. सृजन महिला विकास युवा मंच व आक्सफेम इंडिया के तत्वावधान में जागरूकता समिति की पंचायत स्तरीय बैठक हुई. बैठक में सचिव नरगिस खातून ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लक्ष्मी लाडली योजना, कन्या दान योजना, मनरेगा, महिला हिंसा पर रोकथाम व महिला अधिकार की विस्तृत जानकारी दी. बैठक पुरनानगर व लोकाई के चंद्रोडीह, राजाबागी, लोचनपुर में हुई. मौके पर उत्प्रेरक किरण देवी, सोनी देवी, चिंता देवी, अनीता, सुशीला , सुषमा , तिलो , गिरजा , गुड़िया , शंकुतला देवी, बबीता देवी, जितनी देवी आदि मौजूूद थी.