दुर्घटना में प्रोफेसर की मौत, एक घायल

चरही : चरही घाटो मोड़ के पास एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में बोकारो के प्रो बसंत कुमार महतो की मौत हो गयी. वहीं बोकारो के ही नंदकिशोर पांडेय (पिता हरिनारायण पांडेय) गंभीर रूप से घायल हो गया.... घटना बुधवार की शाम 5.30 बजे हुई. दोनों मोटरसाइकिल जेएच 09 बी 5391 से विनोबा भावे विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 1:36 AM

चरही : चरही घाटो मोड़ के पास एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में बोकारो के प्रो बसंत कुमार महतो की मौत हो गयी. वहीं बोकारो के ही नंदकिशोर पांडेय (पिता हरिनारायण पांडेय) गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना बुधवार की शाम 5.30 बजे हुई. दोनों मोटरसाइकिल जेएच 09 बी 5391 से विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से कॉपी जांच कर वापस घर बोकारो लौट रहे थे. इसी दौरान चरही घाटो मोड़ के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे बसंत कुमार की मौके पर मौत हो गयी, वहीं नंदकिशोर पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. चरही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.

दुर्घटना में पितापुत्र घायल:

बरही : सड़क दुर्घटना में ग्राम बुंडू के कुसुम यादव 50 वर्ष उसका पुत्र दिनेश यादव 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.