कोडरमा घाटी में मां-बेटे की मौत

झुमरीतिलैया : रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के नवा माइल के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 55 वर्षीय भारतेंदु सिंह (55) व उनकी मांग गिरिजा देवी (86) की मौत हो गयी. पत्नी वीणा देवी घायल हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घनडीहा थाना कोयलवर जिला आरा (बिहार) के निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:30 AM

झुमरीतिलैया : रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के नवा माइल के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 55 वर्षीय भारतेंदु सिंह (55) व उनकी मांग गिरिजा देवी (86) की मौत हो गयी. पत्नी वीणा देवी घायल हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घनडीहा थाना कोयलवर जिला आरा (बिहार) के निवासी भारतेंदु सिंह हुगली घाट रेलवे स्टेशन (प बंगाल) में स्टेशन मास्टर थे.

आसनसोल से घर लौट रहे थे : जानकारी के अनुसार, रविवार को भारतेंदु सिंह अपनी मां व पत्नी के साथ पटना से ट्रेन पकड़ कर हावड़ा जा रहे थे. रास्ते में उन्हें अर्जेट फोन आया कि घर वापस आ जाएं. वे लोग आसनसोल स्टेशन पर उतर गये. वहां से एक निजी कार लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गये. कोडरमा घाटी के नवा माइल के समीप अज्ञात ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया. घटना के बाद कार चालक भी भाग गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.