डीसी के निर्देश पर भरा गया कूप

चंदवारा. बिरसोडीह टावर नंबर 18 के निकट विजय यादव द्वारा बनाये गये कूप को भरने का निर्देश उपायुक्त छवि रंजन ने दिया था. उक्त निर्देश के आलोक में प्रभारी एसडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा व नंद कुमार राम ने उक्त कूप को भरवाया. उल्लेखनीय है कि कूप के कारण टावर के गिरने व विद्युत व्यवस्था बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

चंदवारा. बिरसोडीह टावर नंबर 18 के निकट विजय यादव द्वारा बनाये गये कूप को भरने का निर्देश उपायुक्त छवि रंजन ने दिया था. उक्त निर्देश के आलोक में प्रभारी एसडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा व नंद कुमार राम ने उक्त कूप को भरवाया. उल्लेखनीय है कि कूप के कारण टावर के गिरने व विद्युत व्यवस्था बाधित रहने की आशंका बनी रहती थी. इस बाबत ग्रामीणों व डीवीसी के कर्मचारियों ने उपायुक्त से शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में यह कार्रवाई हुई.