केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार: माले
23कोडपी12. पुतला दहन के दौरान माले नेता व कार्यकर्ता.जयनगर. बांझेडीह फोरलेन चौक पर भाकपा माले ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. अध्यक्षता वीरेंद्र यादव ने की. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य सह उपप्रमुख श्यामदेव यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान गरीब विरोधी सरकार है. […]
23कोडपी12. पुतला दहन के दौरान माले नेता व कार्यकर्ता.जयनगर. बांझेडीह फोरलेन चौक पर भाकपा माले ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. अध्यक्षता वीरेंद्र यादव ने की. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य सह उपप्रमुख श्यामदेव यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान गरीब विरोधी सरकार है. इसका हर फैसला किसान व गरीबों के विरोध में है. केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, मगर माले ऐसा नहीं होने देगी. वहीं जिला सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि किसान विरोधी इस फैसले का माले हर कदम पर विरोध करेगी. विजय पासवान ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में माले नेता व मजदूरों पर कंपनी द्वारा जो झूठा मुकदमा किया गया है, वह वापस नहीं हुआ तथा करियावां में जबरन विस्थापितों की जमीन लेने का प्रयास किया, तो माले इस बात का मुंहतोड़ जवाब देगी. इस दौरान 27 फरवरी को बांझेडीह प्लांट के समक्ष चेतावनी धरना देने का निर्णय लिया गया. सभा को रामप्रसाद यादव, मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर भवानी यादव, सहदेव साव, संजय यादव, विनोद चौधरी, चरणजीत सिंह, भोला पासवान, महेंद्र पासवान, प्रकाश चंद्र राय, रामचंद्र यादव, छोटू यादव, दशरथ पासवान, लखन साव, शंभु मोदी, किशोर यादव, घनश्याम राणा, शंभु ठाकुर, डेगलाल चौधरी, इसलाम अंसारी, शशि मोदी आदि मौजूद थे.
