लायंस क्लब ने चूड़ा-गुड़ बांटे
फोटो – 13 कोडपी 8कोडरमा. लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन्य के जन्म दिन के मौके पर व मकर संक्रांति के मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों ने कोडरमा प्रखंड के लोकाई स्थित बिरहोर कॉलोनी में 30 परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़, चावल आदि खाद्यान्न का वितरण मंगलवार को किया. इस मौके पर उपस्थित […]
फोटो – 13 कोडपी 8कोडरमा. लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन्य के जन्म दिन के मौके पर व मकर संक्रांति के मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों ने कोडरमा प्रखंड के लोकाई स्थित बिरहोर कॉलोनी में 30 परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़, चावल आदि खाद्यान्न का वितरण मंगलवार को किया. इस मौके पर उपस्थित क्लब के अध्यक्ष समरेंद्र नारायण सिन्हा ने कहा के ऐसे गांव कस्बों से दूर निवास कर रहे लोगों के बीच आकर त्योहारों का महत्व कुछ और बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि 14 को भी गरीबों के बीच चूड़ा, गुड़ का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर चार्टर मेंबर लायन के के वर्णवाल व गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र राम व डॉ राजन कुमार ने साफ सफाई के प्रति लोगों से जागरूक रहने की अपील की. इस मौके पर डॉ सुजीत कुमार राज, ओम प्रकाश यादव, अभय चरण पहाड़ी, डॉ सुधीर कुमार सेठ, डॉ संदीप कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
