ससुराल से लौटने के बाद युवक की मौत

डोमचांच : डोमचांच थाना अंतर्गत महथाडीह निवासी युवक शादी के दो महीने बाद अपनी पत्नी को लाने फतेहपुर नवादा गया. पर जब बुधवार को वह लौटा तो उल्टी के बाद उसकी मौत हो गयी. महथाडीह निवासी महावीर पासी के पुत्र प्रकाश पासी का विवाह जानपुर की खुशबू के साथ हुआ था.... शादी के कुछ दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 3:50 AM

डोमचांच : डोमचांच थाना अंतर्गत महथाडीह निवासी युवक शादी के दो महीने बाद अपनी पत्नी को लाने फतेहपुर नवादा गया. पर जब बुधवार को वह लौटा तो उल्टी के बाद उसकी मौत हो गयी. महथाडीह निवासी महावीर पासी के पुत्र प्रकाश पासी का विवाह जानपुर की खुशबू के साथ हुआ था.

शादी के कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी अपने बहन के यहां फतेहपुर नवादा चली गयी. बताया जाता है कि प्रकाश जब अपनी पत्नी को लाने के लिए नवादा गया तो वहां उसकी सास पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसे जहर दे दिया. बुधवार को प्रकाश महथाडीह पहुंचा तो यहां उल्टी के बाद उसकी मौत हो गयी. प्रकाश ने अपने हाथ में लिख कर मौत के लिए सास पत्नी को जिम्मेवार ठहराया है.