झामुमो की बैठक में चुनाव की समीक्षा की गयी

चंदवारा. झामुमो प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुरेश राम चंद्रवंशी ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए बरही विधानसभा व बरकट्ठा विधानसभा के मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीराम पांडेय व किसान मोरचा अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

चंदवारा. झामुमो प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुरेश राम चंद्रवंशी ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए बरही विधानसभा व बरकट्ठा विधानसभा के मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्रीराम पांडेय व किसान मोरचा अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय मौजूद थे. निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर को मतगणना में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस मौके पर पेशावर घटना पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में सचिन भारती, दिनेश्वर गिरि, राजकुमार पंडित, संतोष कुशवाहा, नील रतन यादव, चिंतामन महतो, मो रफीक, सफीक अंसारी ने भी अपने विचार रखे. मौके पर शंकर पांडेय, सनोज कुमार साहू, विनोद कुमार वर्णवाल, राधे साव, पप्पू वर्मा, कुंदन कुमार, भवानी रजक, पिंटू साव, दिनेश यादव, सहदेव प्रसाद, भागवत कुमार साव, प्रमोद कुमार वर्मा, प्रकाश ठाकुर, राजेश राम, राजू पासवान, अशोक साव आदि थे.