क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : नसीम

झुमरीतिलैया. बसपा प्रत्याशी सईद नसीम ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगने आये हैं. यदि उन्हें मौका मिला, तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. इस दौरान श्री नसीम ने पहाड़पुर, विंडोमोह, लालूडीह, बहादुर पुर, तेतरिया, बेला, बरवाडीह, महुगाय, बगरीडीह, लक्षणडीह आदि गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

झुमरीतिलैया. बसपा प्रत्याशी सईद नसीम ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगने आये हैं. यदि उन्हें मौका मिला, तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. इस दौरान श्री नसीम ने पहाड़पुर, विंडोमोह, लालूडीह, बहादुर पुर, तेतरिया, बेला, बरवाडीह, महुगाय, बगरीडीह, लक्षणडीह आदि गांव का दौरा किया. अभियान में प्रभानंद राम, राहुल सिंह, मो जावेद, मो अरशद, डॉ रामपुकार सिंह, एम तसवर, मनीर उद्दीन, नेपाली, देवेंद्र कुमार, गणेश दास, वीणू दास, दीपक दास आदि थे.