संघर्ष का फल जरूर मिलेगा : महादेव

जयनगर. भाकपा प्रत्याशी महादेव राम ने प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर भाकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रत्याशी महादेव राम ने कहा कि इस बार बरकट्ठा में लाल परचम लहरायेगा. अब तक किये गये संघर्षों का फल पार्टी को जरूर मिलेगा. अभियान के दौरान उन्होंने महेश मराय, पहाड़पुर, पपरामो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

जयनगर. भाकपा प्रत्याशी महादेव राम ने प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर भाकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रत्याशी महादेव राम ने कहा कि इस बार बरकट्ठा में लाल परचम लहरायेगा. अब तक किये गये संघर्षों का फल पार्टी को जरूर मिलेगा. अभियान के दौरान उन्होंने महेश मराय, पहाड़पुर, पपरामो, बिहारो, लतबेधवा, सरमाटांड़, नवादा आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे में जयनगर अंचल मंत्री समीम उर्फ बुलबुल, कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक, चंद्रदेव सिंह, महेश सिंह, अर्जुन यादव, उमा देवी आदि शामिल थे.