डीसी ने की सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक
कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, उपलब्ध न्यूनतम सुविधा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया […]
कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, उपलब्ध न्यूनतम सुविधा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा मतदान केंद्रवार वैसे व्यक्तियों का सूची भी उपलब्ध करायी गयी, जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार अशांति पैदा कर सकते है. ऐसे संदिग्ध लोगों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये थे. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये. मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीइइओ शैलेंद्र कुमार, हरेंद्र प्रसाद, बीपीओ राकेश रंजन, रामशरण कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, मुकुंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
