दाखिल-खारिज के 149 मामलों को मिली स्वीकृति

डीसी ऋतुराज के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में चल रहे तीन दिवसीय विशेष राजस्व कैंप का समापन गुरुवार को हुआ.

By ANUJ SINGH | August 21, 2025 8:55 PM

कोडरमा. डीसी ऋतुराज के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में चल रहे तीन दिवसीय विशेष राजस्व कैंप का समापन गुरुवार को हुआ. दाखिल-खारिज एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन को लेकर आयोजित कैंप में कुल 439 में 149 मामलों की स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही 141 रैयतों को शुद्धि पत्र तैयार कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित किया गया. साथ ही राजस्व से संबंधित विविध प्रकार के कुल 589 मामलों में 408 का निष्पादन हुआ. इनमें भूमि संबंधी विवाद, त्रुटि सुधार, नामांतरण, सीमांकन एवं अन्य आवश्यक राजस्व प्रक्रियाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है