विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण, सुनी समस्याएं
जयनगर : विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी. भ्रमण की शुरुआत तिलोकरी गांव से हुई. यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.... उन्होंने कहा […]
जयनगर : विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी. भ्रमण की शुरुआत तिलोकरी गांव से हुई. यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि जितना समय मिला उसमें क्षेत्र का विकास किया है. अपने कार्यकाल मे दौरान अधूरे पड़े कार्यों को भी पूरा करेंगे. भाजपा सरकार ने जो वादा किया था, उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया गया है. फिर भी जो कमी रह गयी है उसे दूर किया जायेगा. इस दौरान स्थानीय संतोष पांडेय ने बराकर नदी के उस पार की सैकड़ों एकड़ बंजर जमीन में प्लांट लगाने की मांग की, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सके. इस पर उन्होंने कहा कि प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, पूर्व मुखिया गणपत यादव, विजय यादव, दिलीप सिन्हा, आनंद पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, रामेश्वर यादव, रमेश यादव, महेश यादव, रामप्रवेश यादव, रामा यादव, जनार्दन पांडेय, शमशेर अंसारी, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.
