शब-ए-बारात आज, तैयारी पूरी

जयनगर : रहमतों का महीना रमजान से पहले मगफिरत का महीना शाबान में होनेवाला त्योहार शब-ए-बारात शनिवार को मनाया जायेगा. मजहब-ए-इस्लाम का महीना शाबान एक मुकद्दश महीना है. इसके लिए प्रखंड के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. घर, मस्जिद व कब्रिस्तानों में साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2019 12:54 AM

जयनगर : रहमतों का महीना रमजान से पहले मगफिरत का महीना शाबान में होनेवाला त्योहार शब-ए-बारात शनिवार को मनाया जायेगा. मजहब-ए-इस्लाम का महीना शाबान एक मुकद्दश महीना है. इसके लिए प्रखंड के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

घर, मस्जिद व कब्रिस्तानों में साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शनिवार को इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक आठवें महीने में पड़ने वाला त्योहार शब-ए-बारात की बड़ी फजीलत है. शब-ए-बारात माने निजात या रिहाई की रात कहा गया है.
जयनगर जामा मस्जिद के इमाम कारी मुजाहिद रजा ने बताया कि इस रात लोगों को पूरी रात अपने घरों व मस्जिदों में जागकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए. अल्लाह के रसूल नबी-ए-पाक हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने फरमाया है कि शाबान मेरा महीना है और रमजान अल्लाह का महीना है.
शाबान गुनाहों को मिटाने वाला और रमजान पाक करने वाला महीना है. शब-ए-बारात को देखते हुए पूरे प्रखंड के गांव की मस्जिदों और कब्रिस्तानों में साफ-सफाई तथा लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. प्रखंड के जामा मस्जिद, नूरी गौसिया मस्जिद, रजा मस्जिद, मदीना मस्जिद को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version