30 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव

कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रघुवर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 30 मई को राज्यभर की 80 हजार सेविका सहायिका और पोषण सखी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी. उक्त निर्णय रांची में आयोजित संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया गया. बैठक में उपस्थित सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान, आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 7:54 AM
कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर रघुवर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 30 मई को राज्यभर की 80 हजार सेविका सहायिका और पोषण सखी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी. उक्त निर्णय रांची में आयोजित संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया गया. बैठक में उपस्थित सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान, आंगनबाड़ी संघ की जिला अध्यक्ष मीरा देवी और सचिव पूर्णिमा राय ने बयान जारी कर बताया कि जनवरी में 14 दिन की सफल हड़ताल के बाद मानदेय बढ़ोतरी, गर्मी छुट्टी सहित 15 सूत्री मांगों पर सरकार के साथ लिखित समझौता हुआ था. 90 दिन में मांगे पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.
सरकार ने सेविका सहायिकाओं के साथ वादाखिलाफी की है. इसके खिलाफ सेविका सहायिका आरपार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. वहीं कोडरमा जिला में अक्तूबर से पोषाहार और दिसंबर से सेविका सहायिका को मानदेय नहीं दिया गया है. वहीं पोषण सखी को वर्ष 2016-2017 में पांच माह का मानदेय बकाया है. इसके खिलाफ 15 मई को उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. 23 मई को शिक्षा मंत्री नीरा यादव के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा.