बेटियां बोझ नहीं, गौरव है : शालिनी

झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन भवन में मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा का पांचवां पदस्थापना समारोह मंगलवार की रात हुआ. इसमें मंच व प्रेरणा शाखा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली. मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश दूगड़ को गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव संजय ठोल्या को श्री राणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 2:12 AM
झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन भवन में मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा का पांचवां पदस्थापना समारोह मंगलवार की रात हुआ. इसमें मंच व प्रेरणा शाखा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली.
मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश दूगड़ को गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव संजय ठोल्या को श्री राणी सती भक्त समिति के अध्यक्ष कैलाश चौधरी तथा प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष कृतिका मोदी, सचिव प्रीति केडिया को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने पिन पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, झारखंड प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के सूचना एवं प्रचार प्रसार संयोजक प्रकाश शर्मा व मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु केडिया ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने कहा कि आज के समय में बेटियां बोझ नहीं गौरव है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लड़के के जन्म पर लोग खुशियां मनाते हैं, बधाइयां बांटते हैं. उसी प्रकार कन्या के जन्म के लिए प्रोत्साहित करना और लड़की के जन्म पर लोग उसी प्रकार स्वीकार करें जैसे लड़के के जन्म पर करते हैं. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण संरक्षण व कन्या को प्रोत्साहित करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम करा रहा है. सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए आधी आबादी की सुरक्षा भी जरूरी है. आज जीवन के हर क्षेत्र में लड़कियां महिलाएं लड़कों और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है. बावजूद इसके न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में, बल्कि शहर व महानगरों में भी बेटी के जन्म को एक मजबूरी समझा जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी सदियों पुरानी रूढ़िवाद परंपरा है.
मारवाड़ी युवा मंच ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के जागरूकता अभियान को चलाये. विशिष्ट अतिथि प्रकाश शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा के क्षेत्र में कई बेहतर कार्य कर रहा है. 12 अप्रैल से गुवाहाटी में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हो रहा है, जिसमें चुनौतियां पर दो दिवसीय परिचर्चा होगी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश दूगड़, सचिव संजय ठोल्या, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रितिका मोदी ने भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला. शालिनी गुप्ता को मंच के संयोजक अर्जुन संघई, मुरली मोदी, संजय छाबड़ा ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया, जबकि जिप अध्यक्ष ने प्रकाश शर्मा को प्रतीक चिह्न प्रदान किया. परियोजना निदेशक आशीष शर्मा, विपुल चौधरी, आयुष पोद्दार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच संचालन संजय छाबड़ा ने किया.
इस अवसर पर संदीप हिसारिया, धीरज जोशी, संदीप संघई, शैलेश दारूका, आशीष जोशी, गौतम अत्रि, आनंद केडिया, अमित बंसल, आशीष जोशी, प्रेरणा साखा की पूनम शर्मा, मीता जोशी, नीलू खेतान, नीतू चौधरी, मिनी हिसारिया, कविता बजाज, काजल गुप्ता, रश्मि शर्मा, मेघा संघई, जैन समाज के बिमल बड़जात्या, संजय अग्रवाल,अविनाश सेठ आदि उपस्थित थे.
नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की
मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के कई नये सदस्यों ने पदस्थापना समारोह में सदस्यता ग्रहण की. प्रेरणा शाखा में चंदा दुग्गड़, शिल्पा ठोल्या, पूनम शर्मा, सारिका केडिया व मंच में विनायक पचीसिया, महावीर खेतान, प्रतीक सिंघानिया, सौरभ पचीसिया, अजय शर्मा, राहुल जैन का नाम शामिल है.