पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी बरतें : उपायुक्त

पर्यटनों स्थल पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए दिशा-निर्देश

By DEEPESH KUMAR | December 21, 2025 9:36 PM

सतर्कता: पर्यटनों स्थल पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए दिशा-निर्देश कोडरमा. क्रिसमस और नववर्ष पर जिले के विभिन्न पर्यटन व पिकनिक स्थल, पार्क, जल प्रपात एवं डैम के आसपास भीड़ एकत्रित होती है. इन स्थलों पर किसी भी आपात स्थिति अथवा अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. तिलैया डैम, वृंदाहा जल प्रपात, पैट्रो जल प्रपात, पंचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी आश्रम सहित अन्य पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इसे देखते हुए उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलायी गयी. उपायुक्त ने जिले के सभी पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों को चिह्नित करते हुए उनके आसपास सतत निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डैम एवं जल प्रपात के समीप पुलिस आउटपोस्ट की व्यवस्था करने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने को कहा. उन्होंने पिकनिक स्थलों तक आने-जाने वाले मार्गों को सुरक्षित करने, इन मार्गों पर निरंतर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. सड़कों पर तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जल प्रपात, डैम एवं अन्य जल निकायों पर विशेष नजर रखें, ताकि अत्यधिक ठंड के मौसम में स्नान अथवा तैराकी के उद्देश्य से कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. इसके लिये चेतावनी बोर्ड लगायें. माइक व विभिन्न माध्यमों से लोगों को खतरनाक स्थलों के संबंध में सूचना दें. जिन डैम, झील अथवा तालाबों में नौकायन की सुविधा उपलब्ध है, वहां बिना लाइफ जैकेट के किसी भी प्रकार का नौकायन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. यदि कोई नाव चालक बिना लाइफ जैकेट के सवारी कराते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश सिंह, अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है