स्कूली बच्चों ने जाना गायत्री मंत्र का महत्व

शांतिकुंज की देवकन्याएं पहुंची जयनगर

By DEEPESH KUMAR | December 21, 2025 9:29 PM

: शांतिकुंज की देवकन्याएं पहुंची जयनगर : विद्यालयों में प्रेरणादायक एवं जागरूकता कार्यक्रम जयनगर . देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आयी तीन देवकन्याएं आयुषी शर्मा, दुर्गेश नंदिनी एवं सुप्रिया द्वारा आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड़, लक्ष्मी नारायण विद्या पीठ घाघडीह तथा आदर्श शिशु प्लस टू हाई स्कूल बाघमारा में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान शांतिकुंज हरिद्वार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उद्देश्य, कार्य और समाजसेवा के बारे में विस्तार से बताया गया. बच्चों को सकारात्मक सोच, मानसिक रूप से मजबूत बनने, स्मरण शक्ति बढ़ाने, तनाव कम करने तथा परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के व्यावहारिक उपाय समझाये गये. गायत्री मंत्र के महत्व, योग-मुद्राओं, आध्यात्मिक जीवन के लाभ, नैतिक मूल्यों, अनुशासन और चरित्र निर्माण पर भी प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है