कॉलेज के लिए घर से निकली दो युवतियां लापता
परिजनों ने थाना में दिया आवेदन, दो लोगों को आरोपी बनाया
: परिजनों ने थाना में दिया आवेदन, दो लोगों को आरोपी बनाया मरकच्चो. सिमरिया पंचायत के बाराडीह से दो युवतियों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इनमें एक की उम्र 20 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 17 वर्ष है. मामले को लेकर दोनों युवतियों के परिजनों ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है. जहां 17 वर्षीया युवती के परिजन ने सिमरिया निवासी रामदेव साव को आरोपी बनाया है, वहीं 20 वर्षीया युवती के परिजन ने सिमरिया के ही दिनेश साव पर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. दोनों 18 दिसंबर की सुबह घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी, जो देर रात तक घर नहीं लौटी. दोनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. 20 दिसंबर को उन्हें पता चला कि रामदेव साव व दिनेश साव दोनों को भगा ले गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
